रामपुर, सितम्बर 20 -- थाना गंज क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव को घर ले गए। हादसा थाना गंज क्षेत्र के स्वार रोड स्थित तमन्ना मैरिज हॉल के पास का है। खेड़ा आदिवासी तुफैल मास्टर उम्र 48 वर्ष की खेड़ा टांडा में सिलाई की दुकान है। गुरुवार शाम टेलर अपनी रिश्तेदारी में पटवाई गए थे। शाम को वह बाइक से अपने घर आ रहे थे। रामपुर तोपखाना रोड पर भोट बक्कल निवासी शोभित देवल भी उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया। दोनों रामपुर से वापस घर के लिए चले। बताते हैं कि तमन्ना मैरिज हॉल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया। हादसे...