मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- सोमवार को गंग नहर पर नहाने आए एक युवक की बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। गांव मुल्हारी निवासी जगमोहन अपने परिवार के साथ खतौली आधार कार्ड बनवाने आया था। आधार कार्ड बनवाने के बाद वापसी के दौरान वह गंग नहर पर अपने बच्चों के साथ नहाने के लिए रुका ।उसने अपनी बाइक को खड़ा कर दिया। नहाने के बाद वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद बाइक का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...