मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- गंग नहर पटरी पर कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िये को बंदर ने काट कर जख्मी कर दिया। शोर मचाकर बंदरों के झुंड को हटाया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बंदरों को भगाया। गौतमबुद्ध नगर के जेवर निवासी मोहन शनिवार की सुबह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंग नहर पटरी के रास्ते कांवड लेकर बेलडा-भोपा के बीच पहुंचा तो अचानक पटरी पर बंदर आ गए और एक बंदर ने मोहन पर हमला कर पैर में काट लिया। शोर मचाकर बंदरों के झुंड को हटाया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बंदरों को भगाया। भोपा शिविर में अजय जैन, कमल, रामकुमार घायल को सीएचसी के चिकित्सा शिविर में ले गए तथा इंजेक्शन लगवाया। इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...