सहारनपुर, जुलाई 26 -- मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब माल्टा हरियाणा मार्का, एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपियों का चालान कर दिया है। आरोपियों के नाम अकबर पुत्र नूर मौहम्मद उर्फ नूरा और अफजाल पुत्र अनीस निवासीगण ग्राम भैसानी, इस्लामपुर थाना थानाभवन जिला शामली बताये गये है। अकबर पुत्र नूर मौहम्मद उर्फ नूरा थाना थानाभवन का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया गया है। टीम में कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित, एसआई विरेन्द्र कुमार व सुरज डागर व टीम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...