सहारनपुर, जून 27 -- गंगोह व्यापार बंधु की बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की स्थानीय शाखा के पदाधिकारी शामिल रहें। बैठक में व्यापारी नेताओं ने जलभराव की समस्या को उठाते हुए जलनिगम द्वारा पाईप लाईन डालने के नाम पर पूरे नगर की सडकों व गलियों को उखाड कर गड्ढों में तब्दील करने और बरसात में इसके कारण पैदा हुए कीचड की समस्या को उठाकर त्वरित प्रभाव से ठीक कराने की मांग की। इसके अलावा सर्राफा बाजार स्थित जीर्ण क्षीर्ण खंडहर में तब्दील पुलिस चौकी के सुरक्षा के दृष्टिगत नवनिर्माण की मांग की गई। डीएम मनीष बंसल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में व्यापारी नेता मोल्हड मल गर्ग, मनोज गोयल, दीपांशु गोयल आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...