समस्तीपुर, अगस्त 5 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के रोहुआ रामपुर स्थित गंगोली पोखर में सोमवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मंजिल मुबारक गांव के मो. अब्दुल कलाम के पुत्र अरब जादिल (19) बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने बहनोई के यहां वारिसनगर थाना क्षेत्र वार्ड 13 में मनियारपुर गांव आया था। जो बगल के गंगोली पोखर में नहाने गया था। नहाने के दौरान गहरा पानी में चला गया। पानी में उपलाता देख लोगों ने हल्ला किया। लोगों की जुटी भीड़ ने काफी प्रयास के बाद पानी से उसे निकाला। वहीं स्थानीय पीएचसी में ले गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पीएचसी के लेखापाल अमित कुमार राय ने बताया कि इसकी जानकारी थाना को दी गई। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार एवं दरोगा कविता कुमारी पुलिस बल के ...