पिथौरागढ़, दिसम्बर 4 -- स्व. पुष्कर चंद रजवार स्मृति में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता गंगोलीहाट टाइगर्स ने मुकाबला अपने नाम किया है। गंगोलीहाट टाइगर्स ने 69 रन से वर्ल्ड इलेवन को हराया। गुरुवार को जीआईसी मैदान में गंगोलीहाट टाइगर्स व वर्ल्ड इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले खेलते हुए गंगोलीहाट टाइगर्स 18.5 में 126 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें वेद मेहरा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन की ओर से गोविंद ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन ही बना सकी। 69 रनों से गंगोलीहाट टाइगर्स ने मुकाबला अपने नाम किया। गंगोलीहाट टाइगर्स की ओर से हेमू वल्दिया और रोहित 3-3 विकेट लिए। निर्णायक आयुष पाण्डेय व विवेक भट्ट रहे। इस दौरान बॉबी चंद,प्रशांत भैं...