पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- गंगोलीहाट की युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। 3 नवंबर को गंगोलीहाट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है,काफी खोजबीन के बाद बेटी का पता नहीं चल पा रहा है। एसपी के निर्देश पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी ने नेतृत्व में टीम गठित कर छानबीन की। सर्विलांस सेल की मदद से युवती की लोकेशन पंजाब में मिली। पुलिस ने पंजाब पहुंचकर युवती को सकुशल बरामद कर दिया है। जांच के दौरान पुलिस को युवती ने स्थानीय युवक के साथ विवाह करने की बात बताई। टीम में अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक,सर्विलांस सेल के हेम चंद्र सिंह,कमल तुलेरा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...