पटना, जून 4 -- कंगन घाट पर 5 जून से 16 जून तक गंगोत्सव का आयोजन होगा। सनातनी गंगा फाउंडेशन एवं आईडीपीटीएस के तत्वाधान में यह आयोजन गंगा दशहरा से प्रारंभ होगा।गंगोत्सव के राष्ट्रीय संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार ने बताया कि गंगोत्सव के जरिए नदियों के किनारे विकसित हुए समाज एवं संस्कृति को एक धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। गंगोत्सव के मुख्य संयोजक शिशिर कुमार ने कहा कि गंगोत्सव में गंगा कला आरती लोगो को खूब आकर्षित करेगा। इस आरती को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की आठों शैलियों द्वारा नर्तक एवं नर्तकियों ने सजाया है जिसकी पहली प्रस्तुति पटना में हो रही है। इसे संयोजित करने में विदुषी सुदीपा बोस, डॉ. पल्लवी विश्वास, गुरू आदित्या श्रीवास्तव,इमली घोष, यामिनी शर्मा प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। इस आरती में कथक, भरतनाट्यम, ओडिशी, मोहिनीअट्टम, कथकली, ...