उत्तरकाशी, जून 4 -- गंगा विचार मंच उत्तराखंड के नेतृत्व में बुधवार को गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर गंगोत्री धाम में स्वच्छता व जनजागृति अभियान चलाया गया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री में गंगा तट किनारे स्वच्छता अभियान के तहत 10 बोरे नए पुराने वस्त्र, कपड़े, पॉलीथिन, प्लास्टिक बोतलें एकत्रित कर नष्ट किया। साथ ही गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली। मंच के सदस्यों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की जलधारा में वस्त्र श्रृंगार सामग्री विसर्जित करते हैं। उन्होंने गंगोत्री यमुनोत्री आने वाले यात्रियों श्रद्धालुओं से अपील की है कि मां गंगा की जलधारा में वस्त्र श्रृंगार सामग्री विसर्जित न करें। स्वच्छता अभियान में गंगा विचार मंच के कार...