जहानाबाद, फरवरी 13 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड के गंगेया गांव में एक करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक बागी कुमार वर्मा ने गुरुवार को शिलान्यास किया। बागी कुमार वर्मा के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक बागी वर्मा ने बताया कि कुर्था विधानसभा में विकास का कार्य चल रहा है। यह सड़क जर्जर हो चुकी थी। हमने ग्रामीण कार्य विभाग में अनुशंसा कर कुर्था विधानसभा की कई ग्रामीण सड़क निर्माण को स्वीकृत करवाया है। इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष निहोरा राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील सक्सेना, पूर्व मुखिया चंद्रभान यादव, राहुल कुमार, रामप्यारे यादव, लालजी ...