हरिद्वार, अगस्त 21 -- भीमगोड़ा बैराज पर गुरुवार को गंगा 10 घंटे तक चेतावनी निशान से ऊपर बहती रही। मंगलवार शाम को टीएचडीसी ने टिहरी डैम से एक हजार क्यूमेक अतिरिक्त जल छोड़ा था। जल छोड़े जाने के बाद देररात गंगा के जल स्तर में वृद्धि शुरू हो गई। मंगलवार को टिहरी जलाशय से अतिरिक्त जल निकासी की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की। लोगों से नदी किनारे नहीं जाने और निर्धारित स्थानों पर ही सुरक्षात्मक तरीके से स्नान करने की अपील की। साथ ही सभी आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...