बागपत, नवम्बर 29 -- जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी स्पर्धा में नर्मदा हाउस के टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलकनंदा हाउस को 25-18 से मुकाबला जीता। जूनियर वर्ग में अलकनंदा हाउस ने नर्मदा हाउस को 25-8 से हराया। गंगा हाउस ने यमुना हाउस को एकतरफा मुकाबले में 43-6 से पराजित किया। तीनों टीमों का फाइनल के चयन हुआ। बालक वर्ग खो-खो के फाइनल मुकाबले में गंगा हाउस ने 8-7 अंकों से यमुना हाउस को पराजित किया। वॉलीबॉल स्पर्धा में गंगा हाउस ने 15-8 अंक प्राप्त कर नर्मदा हाउस को हराकर फाइनल जगह बनाई। शनिवार को फाइनल के मुकाबले होंगे। आयोजन में प्रबंधक डा.अनिल आर्य, निदेशक डा.सुनील आर्य, एडवोकेट कुणाल आर्य, प्रधानाचार्य पवन त्यागी, उप प...