प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। जिला गंगा समिति प्रयागराज की ओर से मंगलवार को मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज में गंगा उत्सव मनाया गया। वर्ष 2008 में 4 नवम्बर को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली व भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक व जीवनदायिनी धरोहर हैं, इसका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, डीपीओ एशा सिंह और प्रधानाचार्य सोनिया मोजेज ने गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता, सोनल विश्वकर्मा व श्रेयांशी गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि रंगो...