हरिद्वार, नवम्बर 4 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस पर गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। पद्मश्री एमसी मेहता ने कहा कि गंगा हमारी राष्ट्र की पहचान है। इसको स्वच्छ और पवन रखना हम सबका परम दायित्व है। कार्यक्रम के संयोजक शंभू नौटियाल, डॉ. राकेश भूटानी और डॉ. किशोर चौहान ने गंगा के महत्व और वैज्ञानिक आधार को लेकर अपने तर्क रखे। ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने गंगा के विभिन्न सरोकारों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में नमामि गंगे के प्रदेश सहसंयोजक पवन नौटियाल, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरिया, डॉ. कपिल पवार, अरविंद कुड़ियाल, ओमकार बहुगुणा, माधव जोशी, डॉ. कपिल प्रमोद शर्मा, नारायण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...