बिजनौर, नवम्बर 6 -- शेरकोट। गंगा स्नान मेले से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गांव वाजिदपुर निवासी सतीश पुत्र भूप सिंह की बाइक बुधवार को उस समय चोरी हो गई, जब वह खो नदी पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में गया था। उसने अपनी बाइक मंदिर के निकट खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली। पीड़ित ने तत्काल अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। बाइक व आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में चोरी की बाइक सहित आरोपी को हरेवली बाईपास मार्ग से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह बाइक बेचने के लिए ग्राहक की इंतजार में खड़ा था।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता मनीष उर्फ मंगल पुत्र शैलेन्द्र निवासी मोहल्ला वीरथला बताया। आरो...