मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- तिगरी गंगा स्नान को देखते हुए एनएचएआई प्रबंधन से अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर और गाजियाबाद क्षेत्र के टोल पर वाहनों को आसानी से टोल पार कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एनएचएआई के पीडी अरविंद कुमार ने बताया कि मेला में जाने वाले लोकल वाहनों को टोल नहीं चुकाना होगा। कर्मचारियों को एक्स्ट्रा केयर को सचेत किया गया है। प्रयास होगा कि कहीं टोल पर जाम की स्थिति न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...