साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। पुत्र की दीर्घायु को लेकर माताओं की ओर से मनाये जाने वाले जितिया पर्व का तीन दिनी अनुष्ठान शनिवार को नहाय-खाय से प्रारंभ हो गया। इस मौके पर स्थानीय मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट पर अहले सुबह से व्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान करने को उमड़ पड़ी। व्रतियों ने गंगा स्नान करने के बाद गंगा पूजन किया और फिर आसपास के मंदिरों में भी पूजा किया। जितिया का निर्जला उपवास रविवार हो और पारण सोमवार की सुबह होगा। इस मौके पर गंगा घाट पर पुलिस बल भी किसी अप्रिय घटना से निपटने को लेकर मुस्तैद रहे। गंगा थाना के एसआई कार्तिक उरांव और रामप्रवेश दास हवलदार वीरेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस बल गंगा घाट पर मौजूद थे। फोटो: 01,02

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...