हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। गंगा दशहरा और उसके बाद निर्जला एकादशी के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। गंगा दशहरे से एक दिन पहले एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नान ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि उन्हें चार दिन लगातार सख्त ड्यूटी करनी पड़ेगी। गंगा दशहरे के बाद निर्जला एकादशी उसके बाद बकरीद और फिर वीकेंड पर भारी भीड़ जुटेगी। पुलिस का अनुमान सटीक साबित हुआ और गंगा दशहरे वाले ही हरिद्वार में भीड़ उमड़ पड़ी। रात होने तक हरिद्वार में दूसरे राज्यों से वाहनों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...