भागलपुर, सितम्बर 28 -- नवगछिया (भागलपुर), निज संवाददाता। गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी जहाज घाट पर शनिवार की दोपहर गंगा स्नान के लिए आए पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी प्रखंड के जयनगरा गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी तूफान कुमार (15) पिता कैलाश सहनी और नीतीश कुमार (25) पिता उपेन्द्र सहनी की मौत स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हो गई। दोनों मृतक आपस में चाचा और भतीजा थे। पड़ोसी के साथ गंगा स्नान के लिए तीनटंगा घाट आए थे। परिजनों ने बताया कि दोनों अपने परिवार के संग गाड़ी रिजर्व कर दुर्गा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान करने के दौरान ही हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेज दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से ...