गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- ट्रांस हिंडन। गढ़मुक्तेश्वर में पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में गाजियाबाद से 300 बसों को अतिरिक्त फेरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अनुसार दो से छह नवंबर तक इन बसों का संचालन 24 घंटे किया जाएगा। कौशांबी बस डिपो से प्रतिदिन 800 से अधिक बसें संचालित की जाती हैं। गाजियाबाद समेत आसपास हजारों श्रद्धालु गढ़ में कार्तिक स्नान के लिए जाते हैं। कौशांबी डिपो के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक अंशु भटनागर ने बताया कि बुलंदशहर-स्याना वाया गढ़, बुलंदशहर-अनूपशहर, दिल्ली-कौशांबी-गढ़, मुरादनगर-मोदीनगर-हापुड़ वाया गढ़, गाजियाबाद-गढ़ और मोदीनगर-हापुड़ वाया गढ़ जाने के रूट निर्धारित किए गए हैं। इस क्रम में लोनी से 25, साहिबाबाद डिपो से 55, कौशांबी डिपो से 65, गाजियाबाद डिपो से 40, ह...