समस्तीपुर, सितम्बर 2 -- मोहनपुर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित गंगा सीढी घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक महिला डूब गई। उसकी पहचान रामचन्द्रपुर दशहरा गांव निवासी सुबोध राय की पत्नी सविता देवी (42) के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की खोजने में जुटी है। हालांकि देर शाम तक टीम को सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि रसलपुर स्थित सीढ़ी गंगा घाट पर स्नान के लिए महिला गयी थी। जहां उसका पांव फिसल गया। वहीं वह गहरे पानी में चली गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे खोजा गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। जहां एसडीआरएफ की टीम पहुंची। हालांकि पानी का बहाव तेज होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली। घटनास्थल पर पुलिस लगातार कैम्प किये हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...