बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर परिजनों के साथ गंगा स्नान के दौरान भोजपुर जिले की एक नाबालिग बच्ची की डूबने से मौत हो गई। शव नदी से बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के सहार थाना के मुजफ्फरपुर निवासी प्रमोद शर्मा परिवार के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए बुधवार को लक्ष्मीनारायण घाट आए थे। सुबह में स्नान के दौरान उनकी 12 वर्षीया पुत्री रिशु कुमारी गंगा में डूब गई। काफी प्रयास के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...