प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। संगम क्षेत्र के दशाश्वमेध घाट पर शनिवार रात गंगा स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। युवक के साथियों के शोर मचाने पर घाट के आस-पास ड्यूटीरत जल पुलिस व पीएसी जवानों ने तत्काल छलांग लगाकर युवक को डूबने से बचाया। जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि बिहार के लखीसराय निवासी शिव शंकर प्रसाद अपने दोस्तों के साथ शनिवार की शाम गंगा स्नान करने आया था। अचानक नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा था। उसके साथियों ने पहले बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर चीख पुकार मच गई। ड्यूटीरत जवानों ने साहस का परिचय देते हुए शिव प्रसाद को डूबने से बचा लिया। युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...