मेरठ, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान और दीपदान करने के बाद बुधवार को श्रद्धालु लौटने लगे। सुबह से ही मेरठ-गढ़ मार्ग और शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। गढ़ रोड पर बुग्गियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, ऑटो और निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे मेडिकल कॉलेज चौराहा से लेकर चौधरी चरण सिंह विवि गेट और जेलचुंगी तक जाम की स्थिति बनी रही। सुबह करीब चार बजे से ही श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर से लौटना शुरू हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु भैंसा-बुग्गियों, बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बाइक से सफर कर रहे थे। 'हर-हर गंगे' और 'गंगा मैया की जय' के जयकारों के बीच वाहनों की रफ्तार रेंगने लगी। भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। ट्रैफिक पुलिस लगातार कोशिश करती रही, लेकिन श्रद्ध...