कन्नौज, अक्टूबर 20 -- गुगरापुर,कन्नौज। दीपावली के दिन गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि साथ गई एक अन्य महिला को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे की है। गुरुसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फराहरन गांव से तीन महिलाएं गंगा स्नान को निकली थीं। इनमें कानपुर निवासी प्रीति पत्नी लक्ष्मण मिश्रा, उनकी 15 वर्षीय पुत्री निशा और गांव की ही सुनीता शामिल थीं। प्रीति का परिवार कानपुर में रहता है। उनके पति लक्ष्मण मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं। त्योहार मनाने के लिए पूरा परिवार तीन-चार दिन पहले गांव आया था। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में चली गईं। इसी दौरान सुनीता गंगा की तेज लहरों में बहते हुए किनारे तक पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से बचा ली गई, लेकिन प्रीति और निशा की डूबने से मौत हो गई। नौ...