भागलपुर, जून 2 -- सुल्तानगंज पुलिस ने रविवार की शाम गंगा में उपलाते हुए एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया है। गंगा में शव को देख किसी ने थाना को सूचना दी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ सीढ़ी घाट पहुंचे और शव को थाना लाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष होगी। पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...