भागलपुर, अगस्त 17 -- सबौर थाना क्षेत्र के रंजदीपुर में शनिवार को गंगा नदी के पानी से पुलिस ने एक युवक का शव लावारिस स्थिति में बरामद किया। मृतक की पहचान सुपौल जिला निवासी शिवा के पुत्र गोलू कुमार (25) के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह एक सप्ताह पहले देवघर के लिए कांवर उठाने आया था और सुल्तानगंज गंगा घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया था। मृतक के चाचा ने सुल्तानगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। सबौर पुलिस को शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि सुल्तानगंज में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हुई। शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। मामले क...