बागेश्वर, जुलाई 23 -- बागेश्वर। जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता जारी है। नुमाशखेत मैदान पर बुधवार को चंडिका एफसी तथा गंगा सावंत के मध्य प्रतियोगिता खेली गई। 4-1 से गंगा की टीम ने मैच जीता। जबकि दूसरा मैच बागनाथ टू एफसी तथा हारमेंस के बीच खेला जा रहा है। आयोजक जिला फुटबाल ऐसोसिएशन के सचिव नीरज पांडे ने बताया कि शु्क्रवार से सेमीफाइल खेले जाएंगे तथा 27 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा। इस अवसर पर रेफरी जितेश वर्मा, चेतन नगरकोटी, कृष्णा सिंह, राजेंद्र सिंह भंडारी, महिपाल गढ़िया, दीपक गढ़िया, तनिष्क, शुभम साह, ललित तिवारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...