सीतापुर, जुलाई 30 -- रामकोट, संवाददाता। कस्बा क्षेत्र के गंगासागर तीर्थ में मंगलवार नहाते समय एक किशोर डूबने लगा। लोगों के द्वारा डूबता हुआ देखकर उसे निकाला गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामकोट कस्बा निवासी मोतीलाल का नाती अभिषेक 16 वर्षीय पुत्र हीरा लाल निवासी मच्छरेहटा अपने नाना के घर अपनी मां और दो बहनों के साथ रहता था। मंगलवार को वह गंगासागर तीर्थ में स्नान करने के लिए गया और नहाते वक्त तीर्थ में डूब गया। कुछ समय के बाद जब लोगों ने देखा तो उसे निकाल कर पुलिस बुलाई। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि एक माह पूर्व भी गैर जनपद से मजदूरी करने...