मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। जिला परियोजना अधिकारी डा.हेमंत कुमार यादव ने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 'गंगा सम्मान 2025 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित की गई है। जनपद के ऐसे स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरणविद्, शैक्षणिक संस्थान, ग्राम प्रधान, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अथवा व्यक्ति/संगठन जिन्होंने नदियों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनरुत्थान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है, वे अपने नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। नामांकन सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ के कार्यालय में जिला परियोजना अधिकारी के पास जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 9335476966 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...