भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में गंगा सभी गेज स्थलों पर खतरे के निशान को पार कर गई है। मंगलवार को सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, राघोपुर और इस्माईलपुर बिंदटोली गेज स्थल पर गंगा का जलस्तर लाल निशान से पार आंका गया। केंद्रीय जल आयोग ने पूर्वानुमान में बताया कि बुधवार को भागलपुर और कहलगांव में 20-20 सेमी की बढ़ोतरी संभव है। इधर, जलस्तर में सबसे अधिक वृद्धि भागलपुर में हुई। भागलपुर में प्रति घंटे दो सेमी गंगा बढ़ रही है। यहां 24 घंटे में 42 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। यहां लाल निशान 33.68 मीटर से 15 सेमी ऊपर 33.83 मीटर गंगा का जलस्तर आंका गया है। कहलगांव में 12 सेमी की वृद्धि हुई है। यहां लाल निशान से 61 सेमी ऊपर 31.70 मीटर जलस्तर पाया गया। राघोपुर में लाल निशान 32.80 मीटर से 94 सेमी ऊपर 33.74 मीटर जलस्तर है। इस्माईलपुर बि...