बदायूं, मई 5 -- नगर की दयालु मित्रगण सेवा समिति एवं मोहल्ला संख्या छह स्थित श्री संकट मोचन श्री बालाजी दरबार के संयुक्त तत्वावधान में बाबा के भक्तों ने कछला घाट पर पंहुच कर श्री गंगा सप्तमी को धूमधाम से मनाया। भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। उसके बाद यहां संत महात्माओं और कन्याओं को सहभोज कराया गया। बाद भंडारे का आयोजन किया गया। महंत राजेश कुमार जाजू महाराज, अमित कुमार माहेश्वरी, सुनीता देवी, भुवनेश वार्ष्णेय मम्मा, डा.उमेंद्र गुप्ता, सचिन सक्सेना, अमित माहेश्वरी, मुनीश वर्मा, पिंटू वर्मा, रामनिवास माहेश्वरी, अभय वर्मा, राकेश कुमार, पूनम माहेश्वरी, यश कुमार, ग्रीश वर्मा, अखिलेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...