धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस से वाराणसी से धनबाद आ रहे एक युवक की तबीयत सोमवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। ट्रेन के धनबाद पहुंचते ही युवक को रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। युवक की पहचान बरमसिया के शंकर नगर निवासी 35 वर्षीय दिवाकर कुमार के रूप में हुई। मृतक के चचेरे भाई गजेंद्र राम ने बताया कि दिवाकर के पिता की एक माह पहले ही मृत्यु हुई थी। वह गंगा स्नान के लिए वाराणसी गया था। दिवाकर शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...