कोटद्वार, नवम्बर 5 -- नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गंगा दिवस के अवसर पर मंगलवार देर शाम को गंगा नदी के महात्म्य एवं संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीएड के छात्रों ने गंगा नदी के संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन योगम्बर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया जा चुका है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम गंगा को प्रदेषित होने से बचाएं। भारत सरकार ने भी गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे अभियान चला रखा है। कहा कि हमें गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जन जारण अभियान चलाना होगा। तत्पश्चात छात्रों ने गंगा संरक्षण पर पेंटिंग, स्लोगन एवं निबंध प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रभा जोशी, डॉ रुनुमी शर्मा और श्वेता रावत सहित विद्...