गंगापार, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को गंगा वारियर्स एवं प्रकृति प्रेमियों ने छानबे क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर सुरम्य पहाड़ी के समीपस्थ स्थित चितौली गाँव के मांडा क्षेत्र के मछहां मजरा में दिव्य हनुमान मंदिर परिसर में साफ सफाई के बाद बरगद व पाकर का पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों में मिष्ठान्न वितरण किया गया। समाजसेवी राजेश्वरी मिश्रा, गंगा वारियर्स सुवाष चंद्र ओझा, मंदिर के पुजारी रामचंद्र मिश्रा, अंबुज मिश्रा, अरविंद, दीपक, दिलीप, विपुल मिश्रा आदि ने पौधरोपण में हाथ बंटाया। पौधरोपण के पूर्व मंदिर परिसर की स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...