रिषिकेष, नवम्बर 29 -- स्टर्डिया क्रिकेट क्लब के आठ दिवसीय सीनियर क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। फाइनल मुकाबले में गंगा योद्धा ने बीटीएफ टीम को पांच विकेट से पराजित किया। शनिवार को वीरभद्र में स्टर्डिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सीनियर क्रिकेट लीग के आठवें दिन फाइनल मुकाबला हुआ। यह मुकाबला बीटीएफ ने गंगा योद्धा टीम के बीच खेला गया। जिसमें बीटीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 105 रन बनाए। जिसके बाद गंगा योद्धा ने मात्र 10 ओवर में ही छह विकेट गंवाकर 106 रन बना दिए और चैंपियन ट्रॉफी पर अधिकार जमाया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए तथा उप-विजेता टीम के खिलाड़ियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं ...