कौशाम्बी, जुलाई 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। लगातार हो रही बारिश व बांधों से छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा पूरे ऊफान पर हैं। यमुना का भी तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। कांवर यात्रा को देखते हुए सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस को चौकन्ना किया गया है। गंगा में अचानक पानी बढ़ा है। कुबरी घाट व कालेश्वर घाट को पहले ही खाली करा दिया गया था, लेकिन बाद में जलस्तर सामान्य हो गया था। इससे पुरोहितों ने दोबारा अपनी तख्त आदि वहां रख दिए। मंगलवार की रात से गंगा का जलस्तर फिर बढ़ने लगा था। बुधवार की रात से बारिश ही हो रही है। बारिश व बांधों से छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा पर पूरे ऊफान पर आ गईं हैं। गंगा की लहरों को देखकर नाविकों ने अपनी नावों को किनारे बांध दिया है। नाविकों को कहना है कि अब खतरा ज्यादा बढ़ ...