प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- कुंडा, संवाददाता। नाना के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक सीढ़ियों से फिसला तो गंगा में बह गया। स्थानीय पुलिस खोजने में असफल रही तो एसडीआरएफ की टीम मंगलवार से खोजने में लगी, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली। जबकि परिजन बेटे की जानकारी के लिए परेशान हैं। मानिकपुर के बजहाभीट गांव निवासी रामलखन गौतम का 22 वर्षीय बेटा अजय कुमार 23 अगस्त को अपने नाना रामदीन के अंतिम संस्कार में गया था। सीढ़ियों से फिसला तो गंगा में बह गया। तीन दिन तक खोजबीन में लगी स्थानीय पुलिस निराश हो गई तो एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। मंगलवार से फ्लड कम्पनी 34 बटालियन वाराणसी की टीम गंगा में समाए युवक की खोज कर रही है। लेकिन बुधवार देर शाम तक उसका सुराग नहीं लग सका। एसओ दीप नारायण का कहना है कि अभी गंगा में समाए युवक की लगातार खोज जारी है, बुधवार...