वाराणसी, फरवरी 17 -- वाराणसी। गंगा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का उम्र लगभग 22 वर्ष है। शव उतारकर तुलसी घाट के पास लगा था। स्थानीय लोगों और नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को बुलाया। इसके बाद एनडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही था। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नही हो पाई है। अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक लंका या रामनगर क्षेत्र में नहाने के लिए उतरा था और गहरे पानी में जाने से उसकी मृत्यु हो गई है। एक-दो दिन बाद शव जब पानी के ऊपर आया तो वह तुलसी घाट पर आकर लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...