वाराणसी, जुलाई 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी में बुधवार को गंगा में बढ़ाव तेज हो गया। इस कारण प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में तेज बारिश को बताया जा रहा है। वहां की बारिश का पानी मध्य प्रदेश की केन-बेतवा नदी का पानी यमुना के रास्ते गंगा में समा रहा है। इसके अलावा कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने का भी असर है। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए रात में नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। नाविकों से अपील की गई है कि वे सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूरी सुरक्षा के साथ नाव चलाएं। उधर वृद्धि के बाद गंगा ने विभिन्न घाटों की उच्चतम सीढ़ियों को छू लिया है। इसके साथ 35 से अधिक घाटों के सम्पर्क टूट गए हैं। वहीं घाटों पर ठेला-गुमटी लगाकर सामान बेचने वाले अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकान समेट ली है। दशाश्वमेध और अ...