बलिया, जून 11 -- बलिया। शहर से सटे फेफना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुल पर रखी उसकी बाइक, मोबाइल और चप्पल के आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त पर परिजनों को सूचित किया। सुखपुरा क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी पंकज पांडेय की गांव में ही सीमेंट की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुधवार को अचानक वह अपनी बाइक से माल्देपुर गंगा घाट पर पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी करने के बाद पीपा पुल के बीच में पहुंचकर अपना मोबाइल और चप्पल खोल दिया। आसपास के लोग अभी कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह नदी में कूद गया। इस बारे में थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन और युवक की खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...