भागलपुर, नवम्बर 21 -- सबौर थाना क्षेत्र के फरक्का इंग्लिश के पास गंगा नदी में गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे बह रही एक वृद्ध महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। महिला पूरी तरह घबराई हुई थी। पूछने पर उसने बताया कि वह विक्रमशिला पुल से गंगा में कूद गई थी। उसका नाम पारो देवी (65), पता पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव और पुत्र का नाम अरुण मलिक बताया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फरक्का पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल को सूचना दी। मुखिया ने पुलिस की मदद से महिला को सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और सबौर थाना को सूचित किया। सबौर थाना प्रभारी सूबेदार पासवान ने बताया कि महिला विक्रमशिला पुल से कूदने की बात कह रही है। उससे पूरी जानकारी ली जा रही है और इलाज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...