पटना, नवम्बर 11 -- गंगा में एक बार फिर मंगलवार से जल पर्यटन शुरू हो गया। अब पर्यटक दोबारा से स्पीड बोट और गंगा की लहरों पर बड़े जहाज में बैठ कर आनंद उठा सकते हैं। बरसात में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण इसपर रोक लगा दी गई थी। जलस्तर घटने और छठ महापर्व के समापन के बाद फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से नावों के सुरक्षित परिचालन के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, इनमें लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है। प्राथमिक चिकित्सा किट, रेस्क्यू बोट, लाइफगार्ड उपलब्ध होने चाहिए। नावों के परिचालन से जल पर्यटकों में गंगा की लहरों के सैर के लिए काफी उत्सुकता हैं। इससे न केवल लोग जल पर्यटन का आनंद उठा सकेंगे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। स्पीड बोट, एमवी कौटिल्य बिहार, एमवी ...