फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट स्थित गंगानदी में स्नान करते समय पांच किशोर गहरे पानी में डूब गये। इसमें एक की मौत हो गयी जबकि चार को बचा लिया गया। एक की हालत गंभीर है उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। कलश विसर्जन के लिए ग्रामीणों के साथ किशोर आए थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मेरापुर थाने के नगला मकोड़ा गांव में कथा हुयी थी। इसका समापन होने के बाद रविवार की दोपहर ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार होकर कलश विसर्जन के लिए ढाईघाट पर पहुंचे। यहां पर नंदकिशोर राजपूत का 16 वर्षीय बेटा विकास अपने गांव के निराला, आकाश, रिषभ, धीरज के साथ गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करते करते यह पांचो किशोर गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। इसको देखते हुये घाट किनारे खड़े मोटरवोट के नाविकंों ने डूब रहे किशोरों को बचाने के ...