उन्नाव, अगस्त 28 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के बक्सर घाट पर गुरुवार दोपहर युवक की गंगा में डूब जाने की खबर से सनसनी फैल गई। करीब एक घंटे बाद शव मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र के बक्सर घाट पर अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव बंड हमीरपुर गांव निवासी राम चरन का चालीस वर्षीय बेटा प्रेम शंकर रैदास गांव के एक युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद प्रेम शंकर घाट पर लगभग 4 बजे स्नान कर रहा था। गंगा में पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते गहरे पानी में चले जाने से प्रेम शंकर डूब गया। सूचना पर बक्सर चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार मिश्र ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रेम शंकर को खोज निकलवाया। लेकिन प्रेम शंकर की मौत हो चुकी थी। मृतक प्रेम शंकर की पत्नी का दे...