भागलपुर, सितम्बर 29 -- परबत्ता थाना क्षेत्र के जह्नावी चौक महादेवपुर गंगा घाट के समीप रविवार की सुबह नहाने के दौरान तुलसीपुर निवासी शिक्षक रंजन कापरी का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ राजा (18) नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गया। जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल, तुलसीपुर मुखिया उमेश यादव घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी खरीक सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को दी। इसके बाद सीओ प्रवीण कुमार वत्स एसडीआरएफ टीम के साथ महादेवपुर गंगा घाट पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तलाश जारी थी, किन्तु, सफलता हाथ नहीं लगी थी। सीओ ने बताया कि युवक की बरामदगी के आवश्यक प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...