वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा में सोमवार रात दस बजे दस सेमी प्रतिघंटे की दर से बढ़ाव हो रहा था। राजघाट गेज पर जलस्तर 67.96 मीटर था। यहां चेतावनी बिंदु 70.262 और खतरा बिंदु 71.262 मीटर है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते 12 घंटे में जलस्तर करीब आधा मीटर बढ़ा है। उधर गंगा में वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। जलस्तर के 68.50 मीटर पर पहुंचने के बाद वरुणा नदी में बढ़ाव शुरू हो जाता है। वृद्धि की रफ्तार को देखते हुए आशंका है कि मंगलवार सुबह तक पानी एक बार फिर वरुणा के तटवर्ती इलाकों में घुस जाएगा। इससे किनारे के मुहल्लों में रहने वाले लोग सतर्क हो गए थे। उधर जिला प्रशासन ने भी बाढ़ राहत शिविरों को एक बार फिर सक्रिय कर दिया। आपदा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक जलस्तर ...