वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा के जलस्तर में बढ़ाव मंगलवार की देर शाम और तेज हो गया है। रात 8 बजे से रफ्तार चार सेमी प्रतिघंटे रही। रात से वरुणा में एक बार फिर पलट प्रवाह शुरू हो गया है। यह देख तटवासियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 68.35 मीटर पर आ गया था। जबकि चेतावनी बिंदु 71.262 और खतरे का निशान 70.262 मीटर पर है। जिला प्रशासन ने लेखपालों को क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ राहत केंद्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक प्रयागराज में भी इसी गति से बढ़ाव हो रहा है। आठ दिन घटाव के बाद गंगा में सोमवार की सुबह से वृद्धि होने लगी थी। मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश से केन, बेतवा और चंबल नदियों का पानी गंगा में पहुंचने से बढ़ाव में...