हाथरस, जुलाई 16 -- - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना निवासी युवक गांव के युवकों के साथ कछला घाट गया था कांवड़ लेने - नहाते वक्त गंगा में डूबा, 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं लगा युवक का कोई सुराग हाथरस। कछला घाट पर गंगा में डूबे चंदपा क्षेत्र के गांव बघना निवासी युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी भी परिजन उसके मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बघना से डांक कांवड लेने करीब 20 कांवड़ियों का जत्था जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कचला गंगा घाट पर गया था। रात को करीब 12 बजे सभी कांवड़िए गंगा में नहा रहे थे। वहीं पर 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र सचिन कुमार का पैर नाव से फिसल गया। जिससे वह गंगा में डूब गया। 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नही...